सिवनी: अनियंत्रित ट्रक के तांडव ने ली रोहित की जान 20 फिट उछला था रोहित – Yaksh Prashn
Home » सिवनी: अनियंत्रित ट्रक के तांडव ने ली रोहित की जान 20 फिट उछला था रोहित

सिवनी: अनियंत्रित ट्रक के तांडव ने ली रोहित की जान 20 फिट उछला था रोहित

Share

सिवनी। तेज रफ्तार वाहन चालक ने शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:15 बजे जमकर उत्‍पात मचाया । जिसमे रोहित यादव पिता स्वर्गीय कमलेश यादव को मंडला रोड सात फेरे लॉन के सामने आयसर गाडी ने जोरदार टक्कर मारी जिससे रोहित लगभग 15 से 20 फिट उछल कर सड़क के किनारे गिर गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मददगार राहगीर ने उठाकर रोहित के घर में सूचना दी। रोहित उसके मामा के घर से वापस अपने घर सूफीनगर गांधी वार्ड जा रहा था। गंभीर रूप से घायल रोहित का नागपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था जहां गुरुवार को गंभीर रूप से घायल रोहित ने अंतिम सांस ली।

रोहित का शव नागपुर से गुरुवार को उसके घर लाया गया जहाँ से अंतिम संस्कार के लिए भोमा बंजारी के आगे गांव कंजई पहुँचे। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में मातम पसर गया है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय और उससे लगे डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने जमकर कोहराम मचाया। वाहन चालक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं कई अन्य वाहनों को टक्कर मारी जिससे एक बाइक में सवार एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है।

अंनियंत्रित ट्रक बमुश्किल डिवाइडर से टकराकर नहीं रूकता तो हानि और ज्यादा हो सकती थी। शुक्रवार की देर शाम अनूपपुर से सब्जी आदि कच्चा माल खाली कर लौट रहा एक ट्रक क्रमांक MH 40 CD 4530 के ड्राइवर ने अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया।

पहले इस वाहन चालक ने धनौरा हाल जावरकाठी निवासी बाइक सवार अतुल पिता इंदरसिंह तेकाम को टक्कर मार दी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद भी ड्राइवर वाहन को अंधाधुध गति से दौड़ाता रहा।