सिवनी: विश्व गीता प्रतिष्ठानम् नव संवत्सर अभिनंदन समारोह, 30 मार्च को आयोजित – Yaksh Prashn
Home » सिवनी: विश्व गीता प्रतिष्ठानम् नव संवत्सर अभिनंदन समारोह, 30 मार्च को आयोजित

सिवनी: विश्व गीता प्रतिष्ठानम् नव संवत्सर अभिनंदन समारोह, 30 मार्च को आयोजित

Share

सिवनी:- विश्व गीता प्रतिष्ठानम् द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित विक्रम संवत्सर अभिनंदन समारोह इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (गुड़ी पड़वा), विक्रम संवत् 2082, तदनुसार- 30 मार्च 2025, रविवार को मनाया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस कार्यक्रम का आयोजन बैनगंगा तट, लखनवाड़ा घाट, सिवनी में किया गया है और कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम रूपरेखा-

कार्यक्रम में स्वस्तिवाचन मंगल पाठ, सूर्य उपासना, श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का गायन, आरती गायन और जय घोष जैसे विविध गतिविधियां होंगी। अंत में प्रसाद वितरण और नूतन वर्ष की शुभकामनाओं सहित मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

उपस्थिति का विशेष आग्रह-

सभी नगरवासियों, जन-प्रतिनिधियों, एवं सनातन धर्मावलंबियों से अपील है कि वे सपरिवार इस समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आवश्यक सामग्री में जलपात्र, आरती थाली, रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, अगरबत्ती, माचिस, घी की बत्ती शामिल हैं।

भारतीय परिधान की परंपरा का पालन करते हुए, पुरुषों के लिए सफेद वस्त्र और महिलाओं के लिए पीले, केसरिया, लाल वस्त्र पहनने का सुझाव दिया गया है।

आयोजक श्री घनश्याम प्रसाद दुबे (जिला संयोजक) व श्री ओम प्रकाश शर्मा (सप्तोत्सव प्रमुख, विश्व गीता प्रतिष्ठानम्, सिवनी) द्वारा सभी से कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व उपस्थिति का विशेष आग्रह किया गया है।

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के सन्दर्भ में अधिक जानकारी के लिए यहां click करें ➡️ विश्व गीता प्रतिष्ठानम्