Seoni (यक्ष-प्रश्न), 06 मई 2025 – सिवनी में सोमवार, दिनांक 05 मई 2025 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (Summer Sports Training Camp) का शुभारंभ किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 05 मई 2025 से 06 जून 2025 तक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान मे सिवनी जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (Summer Sports Training Camp) का आयोजन किया जाना है।
Seoni : सिवनी विधायक के मुख्य आतिथ्य मे में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर (Seoni : Summer Sports Training Camp) का शुभारंभ हुआ
जिसका शुभारंभ 5 मई को विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य मे सिवनी नगर में स्थित सिंथेटिक एस्ट्रोटर्फ हांकी मैदान मे किया गया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पौधे भेंट कर अतिथि गणों का आत्मीय स्वागत किया गया।
तत्पश्चात 24 वीं राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले जिले के खिलाड़ियों को ट्राफियां प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विधायक महोदय ने उपस्थित खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान कर रही है।
इस खेल शिविर में आप सभी पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त करें। श्री राय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है, यह हमारे शरीर को स्वस्थ बनाये रखते हैं।
Seoni : खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरण की घोषणा
आप इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेते हुए, अपने खेल को निखारे और जिले का नाम रौशन करें। इसके साथ ही विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा अपनी ओर से प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट वितरण किये जाने की बात कही।
इस अवसर पर अजय (बाबा) पांडे (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति पीजी कालेज), मनीष मोनू मिश्रा (विधायक प्रतिनिधि), संजय भलावी (पार्षद), एस एस कुमरे (जिला शिक्षा अधिकारी), जस्सी थामस (जिला क्रीड़ा अधिकारी), श्रीमती मनु धुर्वे (जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी), एम.के. नेमा (सचिव जिला फुटबाल संघ), मुमताज अली, देवेन्द्र ठाकुर, सोहन सेन, रशीद कुरैशी, नारायण बिसेन, लक्ष्मी ठाकरे, फैजल खान, राकेश नागेन्द्र, ओमकार कश्यप, संजय बघेल, राधिका कश्यप, ओम शिवे, निकेश पदमाकर (समन्वयक कुरई विकास खंड), रंजना भलावी, विक्की मिश्रा, मोहम्मद जिब्राईल मंसूरी (मीडिया प्रभारी) सहित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रशिक्षकों एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com