Seoni (Lakhnadon यक्ष-प्रश्न) 6 मई 2025- आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। जिसमें Sarvodaya English Higher Secondary School, Lakhnadon ने 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Sarvodaya School : कु. संजना रजक जिले में प्रथम

आज MPBSE द्वारा जारी कक्षा 10वीं जिला प्रावीण्य सूची में सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड की छात्रा कु. संजना रजक, पिता- राम कृष्ण रजक ने 490/500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय को गौरवांवित किया।
कु. संजना Sarvodaya English Higher Secondary School, Lakhnadon की छात्रा है। कु. संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षक गणों को दिया है।
इनकी इस उपलब्धी पर विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक गणों एवं स्नेही जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं प्रेषित की हैं।
Seoni : कक्षा 10वीं जिले की प्रावीण्य सूची में इनको मिला स्थान

- प्रथम स्थान- कु. संजना रजक प्रथम 98%
- द्वितीय स्थान– कु. माही बिसेन, कु. काजल साहू एवं कु. पलक राजपूत 97.80%
- तृतीय स्थान– कु. बेबी बेलवंशी, कु. श्रृष्टी कटरे, कु. मानसी साहू एवं यशराज बघेल 97.60%
MP Board Result 2025 : कक्षा 10th & 12th का Result जारी
MP Board Result 2025 : कल जारी होगा कक्षा 10वीं और 12वीं का Result
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com