Shri Dada Guru : 8 मई को श्री दादा गुरू का सिवनी नगर आगमन – Yaksh Prashn
Home » Shri Dada Guru : 8 मई को श्री दादा गुरू का सिवनी नगर आगमन

Shri Dada Guru : 8 मई को श्री दादा गुरू का सिवनी नगर आगमन

Share

Seoni (यक्ष-प्रश्न) 7 मई 2025 – 1600 दिनों से निरंतर जारी, सदी की सबसे कठोर व निराहार महाव्रत साधना कर रहे, अंतराष्ट्रीय संत अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु (Shri Dada Guru) जी का 8 मई 2025 को भगवान शिव की नगरी सिवनी में आगमन होने जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस अवसर पर आप मॉं नर्मदा, धर्म, धेनु, धरा, प्रकृति, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर सिवनी नगर वासियों से संवाद करेंगे।

Shri Dada Guru : अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरू के दिव्य दर्शन एवं मॉं नर्मदा संवाद

Shri Dada Guru, Seoni 
Dr Paras Pateriya,
Badri Sanodiya,
yprashn #yprashnseoni #seoni #seoninews #madhyapradesh #digitalmedia #seoniwale

Shri Dada Guru परिवार जिला सिवनी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि, उक्त कार्यक्रम का आयोजन 8 मई 2025 दिन गुरुवार तिथि मोहनी एकादशी को नगर के स्मृति लॉन बाहुबली चौक बारापत्थर सिवनी किया जायेगा।

श्री दादा गुरु का नगर आगमन दोपहर 2:00 बजे छिंदवाड़ा रोड बाईपास पर होगा।

जिसके बाद सभी भक्त मंडल के साथ श्री दादा गुरु छिंदवाडा चौक, नगरपालिका चौक, रानी दुर्गावती चौक, सिंधिया चौक होते हुये बाहुबली चौक से स्मृति लॉन पहुंचेंगे।

जहॉं विभिन्न भजनों की प्रस्तुति, श्री दादा गुरू का सत्संग, माँ नर्मदा संवाद तथा माँ नर्मदा की महाआरती संपन्न होगी।

श्री दादा गुरु का छपारा प्रस्थान

तत्पश्चात श्री दादा गुरू का पादुका पूजन तथा उसके बाद छपारा के लिये प्रस्थान होगा।

जहॉं आप राम मंदिर छपारा से रामघाट छपारा तक भव्य शोभा यात्रा के बाद रामघाट, गोल्डन टेम्पल में प्रत्येक एकादशी में होने वाली मॉं वेनगंगा की महाआरती में सम्मिलित होंगे।

श्री दादा गुरु परिवार जिला सिवनी नें सभी धर्मप्रेमी, पर्यावरण प्रेमी जनों से अपील की है कि, कार्यक्रम में पारम्परिक परिधान में उपस्थित होकर श्री दादा गुरु के दिव्य दर्शन प्राप्त कर पुन्यलाभ अर्जित करें ।

Connect Us- Yaksh Prashn

अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com