Seoni News (यक्ष-प्रश्न) 7 मई 2025– 6 मई को कलेक्टर सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा सिवनी कलेक्टर सभागार में लघु उद्योग भारती के सहभागिता से उद्योगों के विस्तार व कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Seoni News: Workshop organized for industry expansion

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक अशीष नोएल द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए RAMP कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारत में किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत सिवनी जिले में LEAN Management, ZED Certification एवं IPR जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ आदित्य शर्मा द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी संतोष गुप्ता द्वारा लघु उद्योग भारती के कार्य का विवरण दिया गया व लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश व देश ने किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
MSME पॉलिसी मास्टर ट्रेनर आर.एस. उड़के Quality Council of India के ZED (जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट) ट्रेनर प्रफुल्ल द्विवेदी, म. प्र. लघु उद्योग निगम के ई वाय कंसल्टेंट शेख मुसताक एवं इस कार्यशाला में सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन तथा चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय मालू तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक मोहन सोमकुवर एवं सहायक प्रबंधक सुश्री शैफाली अग्रवाल तथा कार्यालय समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यशाला में बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे कि यह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुँचा सकते हैं।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com