Seoni (यक्ष-प्रश्न) Brahman Samaj Seoni, 22 मई 2025– अनन्तश्री विभूषित ब्रह्मलीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शुभ हस्ते प्राण प्रतिष्ठित मंदिर में 7वाँ पाटोत्सव समारोह, 21 मई 2025 को आनंद पूर्वक संपन्न हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञातव्य है कि 7 वर्ष पूर्व ज्येष्ठ कृष्ण नवमी, 2075 वि. तदनुसार 9 मई 2018 को, श्री परशुराम भवन प्रांगण स्थित सिध्द मंदिर में ,अनंत कोटि ब्रह्मांड नायिका श्रीमाता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी एवं भगवान श्री परशुराम के दिव्य विग्रह कि प्राण प्रतिष्ठा, महाराज श्री के शुभ हस्ते हुई है।
प्रतिवर्ष अनुसार शुभ तिथि पर 21 मई 2025 को, 7वां पाटोत्सव विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूजन, अर्चन, हवन, दिव्य आरती तथा महाप्रसाद वितरण भोजन प्रसादी के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में जिला ब्राह्मण समाज (Jila Brahman Samaj) अध्यक्ष पंडित दिलीप तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पं.ओमप्रकाश तिवारी ,कार्यकारी अध्यक्ष पं.भुनेश्वर शुक्ला, महासचिव पं.प्रशांत शुक्ला, सह कोषाध्यक्ष पं. राजेंद्र दुबे, युवा शाखा अध्यक्ष अखिलेश चंकी पांडे, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती अरविंदजा दुबे, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरला उपाध्याय, संयोजिका श्रीमती शकुंतला तिवारी एवं श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा, परशुराम वाहिनी अध्यक्ष सूर्यकांत चतुर्वेदी ,मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा एवं श्रीमती गीता अवस्थी सहित सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के श्रद्धालु नर- नारी सपरिवार शामिल रहे।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com