Seoni- Dhuma (यक्ष-प्रश्न) 22 मई 2025- जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Samvardhan Abhiyan) अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में उत्साह पूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से स्थानीय जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के कार्य किये जा रहे हैं।
साथ ही अधिकतम नागरिकों को अभियान से जोडने के लिए दीवार लेखन, नारे, रैलियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जा रही हैं।
इसी क्रम में सिवनी जिले के विकास खंड लखनादौन में जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Samvardhan Abhiyan) के अंतर्गत ग्राम धूमा (Dhuma) में, जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक श्रीमती रीता वर्मा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में तथा नवांकुर संस्था सदस्य, ग्राम के जन प्रतिनिधि, ग्राम वासियों की उपस्थिति में प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण पर स्थित प्राचीन बावड़ी में स्वच्छता कार्यक्रम जल संरक्षण पर चौपाल एवं ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम कर श्रमदान किया गया।

साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन पर ग्राम सनाईडोंगरी में दीवार लेखन एवं ग्राम गणेशगंज में बिजना नदी में श्रमदान हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
धूमा में बावड़ी में सफाई हेतु श्रमदान कार्य में सर्वश्री सुदामा गुप्ता, मुकेश साहू, कृष्ण कुमार साहू, राजेंद्र जैन, हरिशंकर गोलहानी, संजना अहिरवार, अंकित कुमार शिक्षक, दिनेश साहू उपसरपंच, संतोष साहू सहकारी समिति सदस्य, शिवरतन साहू, सचिव बलराम कुमार, सहायक सचिव प्रीति दुबे, गौरव गुप्ता, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं CMCLDP छात्र, परामर्शदाता उपस्थित रहे।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com