Seoni (यक्ष-प्रश्न) 23 मई 2025- कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता के निर्देशों के परिपालन में गौ वंश वध की रोकथाम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी, अनुविभागीय अधिकारी, दक्षिण वनमण्डल सिवनी, तहसीलदार सिवनी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी डूंडासिवनी, थाना प्रभारी लखनवाड़ा, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा, थाना प्रभारी बण्डोल, राजस्व निरीक्षक नजूल, राजस्व निरीक्षक सिवनी नगरीय, राजस्व निरीक्षक सिवनी भाग-1, राजस्व निरीक्षक बण्डोल एवं सिवनी शहर पटवारी उपस्थित रहे एवं बैठक में गौ वंश वध की रोकथाम हेतु निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्णयानुसार गौ वंश वध की रोकथाम किये जाने हेतु अनुभाग सिवनी (Seoni) के सभी ऐसे क्षेत्र जहां पर गौ वध किये जाने की घटना होने की संभावना है उन स्थानों तथा उन ग्रामों से कनेक्टेड रूट की सतत मॉनिटरिंग किये जाने तथा माईक्रो बीट प्रभारी अपने ग्रामों के इंटीरियर क्षेत्रों की सूची बनाकर लगातार पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तरह चिन्हांकित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की भी अतिरिक्त निगरानी तथा पेट्रोलिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में पूर्व गौ वंश वध अपराधियों की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 126, 135, 129 के तहत अंतिम बंध पत्र निष्पादित कराए जाने के निर्देश दिये गए हैं।
सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया कि शीघ्र की समस्त ग्रामों में नये मुखबिर बनाया जाये मुखबिरों से गौ वध की घटना संबंध में समय समय पर जानकारी लेते रहें। थाना प्रभारी अपने कार्य क्षेत्रों के सभी कोटवारों एवं फॉरेस्ट चौकीदारों की बैठक आयोजित की जावे।
इसी तरह सभी मवेशी बाजारों की सूची तैयार करे तथा हर मार्केट की मॉनीटरिंग करें की मवेशी कहां से लाये जा रहे एवं ब्रिकी के पश्चात मवेशियों को कहां ले जा रहा है जिसकी जानकारी एकत्रित करें तथा गायों की खरीदी बिकी पर ईद तक प्रतिबंध लगाया जाये।
सभी कोटवारों से प्रत्येक गांव में कहीं भी कोई गौ वंश वध की घटना तथा घटना की तैयारी हो उसकी जानकारी देने वालो को ईनाम दिये जाने की मुनादी कराई जावे।
पठ प्रतियोगिता के नाम पर मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जावे तथा टोल नाका से समय समय पर इस बात की जानकारी ली जावे की क्या कोई व्यक्ति के द्वारा मवेशी वाहन टोक नाका से निकला है अथवा नहीं। प्रतिदिन की सूची तैयार की जावे।
सभी थाना प्रभारी एक दूसरे के समीवर्ती थाना प्रभारी से सतत संपर्क में रहे तथा गौ वंश वध के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो उन्हे एक दूसरे को उसकी सूचना दिया जावे। गौ वंश वध की रोकथाम हेतु अपने अपने स्तर पर रणनीति बनाई जावे तथा युद्ध स्तर पर इसे रोकने की तैयारी की जावे।
Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com