
सिवनी 16 जुलाई 21. मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार 17 जुलाई को नागपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे सिवनी पहुंचेगे जहा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे एवं वरिश्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता जिले के प्रवेष द्वार पर उनकी अगवानी करेंगे । प्रभारी मंत्री का जिले के विभिन्न स्थानों में स्वागत कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया जायेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भाजपा सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार दोपहर 2.00 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। उपरांत प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा शाम 4.00 बजे सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर एवं पूर्व लोकतंत्र सेनानी श्री राजेश उपाध्याय एवं अन्य वरिश्ठ कार्यकर्त्ताओं से उनके निवास पर जाकर सौजन्य भेंट करेंगे तथा शाम 5.00 बजे संघ कार्यालय सिवनी पहुंचेुंगे। मंत्री श्री सखलेचा शाम 6.00 बजे बरघाट में प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा श्री वैभव पवार के निवास जाकर भेंट करेंगे तथा मंत्री श्री सखलेचा रात्रि 8.00 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे के निवास पर रात्रि भोजन करने के उपरांत सर्किट हाऊस सिवनी में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार 18 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे कोविड सेन्टर जिला चिकित्सालय सिवनी का निरीक्षण करेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे आजाद हिन्द फौज के सेना नायक श्री सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 12.00 बजे प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे तथा शाम 4.00 बजे फर्नीचर के नवीन क्लस्टर के लिये संबंधित उद्यमियों से चर्चा करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा शाम 4.30 बजे छपारा में जिला महामंत्री भाजपा श्री जयदीप सिंह चौहान के निवास जाकर सौजन्य भेंट करेंगे तथा शाम 5.00 बजे विधायक सिवनी श्री दिनेश राय के निवास लखनादौन पर रात्रि भोज करेंगे तथा शाम 5.30 बजे लखनादौन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।