भाजपा सिवनी जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न – Yaksh Prashn
Home » भाजपा सिवनी जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न

भाजपा सिवनी जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न

Share


सिवनी. भाजपा जिला सिवनी की जिला कार्यसमिति बैठक गुरूवार को स्थानीय राजश्री पैलेस में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे की अध्यक्षता एवं बालाघाट विधायक (पूर्व केबीनेट मंत्री) गौरीशंकर बिसेन के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुई । आयोजित जिला कार्यसमिति में संभागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरूआ, सिवनी जिले के प्रभारी प्रदेश भाजपा संगठन के प्रभारी आशीष दुबे, प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष वैभव पवार, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश दिवाकर एवं सुजीत जैन,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी पूर्व विधायक कमल मर्सकोले की उपस्थिती रही ।
भाजपा भारत माता की जय करने के लिये काम करने वाला राजनैतिक दल है जिस समय हमारे वैचारिक राजनैतिक दल का गठन हुआ था, उस समय सत्ता के शीर्ष से लेकर गांव की पंचायतो तक में कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था परंतु कांग्रेस की नीतियाँ भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के अनुकूल नहीं होने से भारत की संस्कृति और भारत के सर्वांगीण विकास के उद्देश को लेकर कांग्रेस से पृथक राजनैतिक दल का गठन हुआ जिसे आज हम भारतीय जनता पार्टी के नाम से जानते है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राष्ट्रवादी विचारधारा के लिये निरंतर काम करने का परिणाम है कि आज भाजपा की केन्द्र सहित प्रदेश में सरकारे है । भाजपा की सरकारों द्वारा जो योजनाएँ बनायी जाती है वे व्यापक जनकल्याण को ध्यान में रखकर बनायी जाती है और जिसके परिणाम आम जनता को भी स्पष्ट रूप से दिखाई देते है । भाजपा एक विचारधारा वाला लोकतांत्रिक संगठन है यहाँ भाई भतीजावाद और परिवाद का प्रभाव नहीं है । पार्टी के पितृ पुरूष डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्र का विकास और जनकल्याण हमारा लक्ष्य है । उक्ताश्य के विचार भाजपा जिला कार्यसमिति के गठन के पश्चात प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक में राजश्री पैलेस में भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शेलेन्द्र जी बरूआ ने अपने संबोधन में कही । उन्होंने कहा कि संगठन में मेहनत और लगन के साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ दायित्व मिलता है।
जिला कार्यकसमिति में भाजपा जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के सदस्य, भाजपा मंडलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे । कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने भारत माता एवं भाजपा के पितृपुरूष डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में कोरोना काल में मृत व्यक्तियों को श्रद्धाजंली देते हुये शोक प्रस्ताव का वाचन भाजपा के जिला मंत्री विनोद सोनी के द्वारा किया गया । तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने उद्घाटन भाषण के साथ जिला भाजपा के द्वारा पिछले वर्ष किये गये कार्यो का वृत्त प्रस्तुत किया।
कार्यसमिति के मुख्य अतिथि बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि भाजपा जनहित और राष्ट्रहित में कार्यकरने वाली पार्टी है भाजपा ने जनकल्याण के जो कार्य किये है वे ऐतिहासिक है परंतु यह भी ध्यान रखना चाहिये कि लोग अच्छे कार्यो को जल्दी भूल जाते है परंतु हमारी कमियों को हमेशा याद रखते है इसलिये आवश्यक है जनता को पूरे विश्वास के साथ सही तरीके समझाया जाये हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं को लाभ दिलाया जाये और जनता में विश्वास बढाने के लिये सतत प्रयास किये जाये । भाजपा के नेतृत्व ने जो कार्य किये है वे बहुत महत्व के है और देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा में जो फैसले लिये है वे एक मिसाल है । श्री बिसेन ने भाजपा कार्यकत्र्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिये कुछ आवश्यक बाते भी बतायी ।
कार्यसमिति में उपस्थित प्रदेश युवामोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा राजनीति के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने वाला राजनैतिक दल है । कोविड महामारी के समय भाजपा ने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया यह हमारी विशिष्ट कार्यशैली है टीकाकरण भारत जैसे विशाल देश में करना आसना नहीं था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल प्रयासों से यह संंभव हो सका ।
सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कोरोना काल में सरकार द्वारा किये गये जनहितैषी कार्यो एवं भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने संकट के समय किये गये सेवाभावी कार्यो का उल्लेख करते हुये कांग्रेस की असंवेदनशील कार्यशैली का चित्रण करते हुये बताया कि दूसरी लहर की भयानकता के समय स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक विस्तार कैसे किया गया ।
बैठक के दूसरे सत्र में जिला कार्यसमिति को वर्चुअल संबोधन प्रदान करते हुए केंद्रीय इस्पात पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया । प्रदेश भाजपा के मंत्री एवं जिला भाजपा के प्रभारी आशीष दुबे ने भाजपा को मजबूत करने एवं भाजपा के विचारों तथा कार्यशैली को जन जन तक पहुँचाने की बात कही ।
आयोजित जिला कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर एवं कोविड के दौरान भाजपा संगठन व सरकार के कार्य संबंधी प्रस्ताव का वाचन जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान द्वारा किया गया । जिला कार्यसमिति की बैठक में सेवा ही संगठन है एवं 23 जून से 06 जुलाई तक आयोजित कार्यक्रम का वृत्त कार्य के प्रभारी गजेन्द्र भगत द्वारा प्रस्तुत किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी एवं भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवल,योगदिवस कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी, टीकाकरण कार्यक्रम के प्रभारी डाँ. अभिजीत चौहान, स्वच्छता अभियान के प्रभारी युवराज राहंगडाले मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, लोकतंत्र सेनानी सम्मान कार्यक्रम के प्रभारी राजेश उपाध्याय, सोशल मीडिया एवं आई टी सैल प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने अपने दायित्वों के संबंध में वृत्त प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जयदीप सिंह चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष नवलकिशोर श्रीवास्तव एवं श्रीराम ठाकुर ने तथा आभार जिला महामंत्री अजय डागोरिया ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यसमिति की बैठक में पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया, पूर्व विधायक कमल मर्सकोले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक तेकाम भाजपा के जिला पदाधिकारी समस्त मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा जिला कार्यसमिति के सदस्यगण उपस्थित रहे

भाजपा सिवनी जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न