इन्दौर- आपने लोगो को Friendship Day पर पिकनिक, पार्क आदी पर जाते सुना होगा पर किसी को छोटे नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ फ्रेंडशिप डे मनाते नही सुना होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञातव्य हो इन्दौर में युवाओं की एक जागरुक टीम भिक्षा मांगने वाले अनाथ बच्चों को शिक्षित समाज में प्रवेश दिलाने तथा सम्मान की जिंदगी जीने की सीख देने, “भिक्षा से शिक्षा की ओर” थीम पर युवा उड़ान संस्था के माध्यम से पिछले 4 वर्षों से “मुझे पढ़ना है, आगे बढ़ना है” कार्यक्रम के तहत बच्चों को Learn by Fun क्लासेज के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रही है। इस नेक कार्य में समाज का प्रत्येक वर्ग धीरे धीरे इनसे जुड़ते जा रहा है।
“आओ भिक्षा की लकीरों को, शिक्षा के डस्टर से पौंछ दे”
(संस्था युवा उड़ान)
इसी श्रृंखला में Plumax फाउंडेशन के विषेश सहयोग से भिलपल्टन मूसाखेड़ी इंदौर में 1 अगस्त 2021 को फ्रेंडशिप डे पर युवा उड़ान संस्था द्वारा एक नयी पहल कर बच्चों को शिक्षण सामाग्री (टीशर्ट, बेग, पुस्तक, कॉपी, और स्पोर्ट्स सामग्री के साथ के कम्पलीट स्कूल किट का वितरण कर ) फ्रेंडशिप डे मनाया गया । इस दौरान बच्चों में विषेश उत्साह देखा गया, साथ ही बच्चों द्वारा भी अपने इन युवा मित्रों के सम्मान में डांस एवं कविता की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष गोविंद गोदारा, मुख्य अतिथि शुभम जैन, plumax फाउंडेशन, गजेंद्र जाट, अभिषेक धाकड़, संस्था आनद सर्विसेज सोसायटी से ज्ञानेन्द्र एवं मोनिका पुरोहित एवं अन्य सदस्य व समाजसेवी उपस्थित रहे ।
