आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज का पादुका पूजन आज – Yaksh Prashn
Home » आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज का पादुका पूजन आज

आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज का पादुका पूजन आज

Swami pragyananand
Share

आज शनिवार 24 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व पर निरंजन पीठ के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज का पादुका पूजन बाटिका सेलिब्रेशन में भव्यता एवं श्रद्धा भक्ति के साथ होगा। स्वामी जी के समस्त शिष्य एवं श्रद्धालु इस गुरूभक्ति के पावन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


शिष्य मंडल ने पादुका पूजन के इस कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की है और समस्त शिष्यों एवं श्रद्धालुओं से गुरूपूर्णिमा के इस सौभाग्यशाली आयोजन में उपस्थित होने का आग्रह किया है । पादुका पूजन का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक होगा । इसके पश्चात दोपहर 03 से भागवत कथा का क्रम प्रारंभ होगा । शिष्य मंडल ने जारी अपने कार्यक्रम में कहा है कि गुरू पूर्णिमा पर्व पर महाराजश्री की सिवनी में उपस्थिती समस्त शिष्य एवं श्रद्धालुओं के लिये विलक्षण सौभाग्य का विषय है । इस पुनीत उपस्थिती का समस्त भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।