Seoni (यक्ष-प्रश्न) 19 मई 2025– Art of Giving (AOG) के द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!महाराणा प्रताप युवा संगठन और आर्ट ऑफ गिविंग (Art of Giving) के संयुक्त तत्वाधान में नगर के डूंडा सिवनी मंडला रोड शिव मंदिर के बाजू में पंचज विकास परिषद सिवनी में नारी सशक्तिकरण वर्तमान परिदृश्य में भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के प्रमुख विद्यालय और महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान संतकुमार आह्के, द्वितीय स्थान सोनू धुर्वे, तृतीय स्थान भूपेंद्र बिसेन तीन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं सभी छात्र छात्राओं को सहभागी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिसमें छात्र छात्राओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं में साहित्यिक विद्या में अग्रणी होने हेतु आपेक्षित किया गया और इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन तक महिलाओं का वर्तमान के जीवन में आवश्यक और भविष्य की जननी और भारत की प्रगति की यात्रा सुनिश्चित करना है।
जिसमें वक्ताओं के द्वारा इस संगठन और आर्ट ऑफ गिविंग के उद्देश्यों को पहुंचाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष दुबे जिला मंत्री भाजपा, राहुल पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष, आतिफ खान, अमित सोनी, यक्ष आर्य (युवा नेता), प्रतिभा वेदी (जिला अध्यक्ष गुलाबी गेंग), अर्चना सोनी (भाजपा सदस्य), अनिल यादव उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्थक सिंह चौहान राज्य संयोजक, भागेंद्र पटले जिला संयोजक एवं कार्यक्रम संयोजक के रूप में संदीप कुमार उइके व समस्त टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Connect Us- Yaksh Prashn
अपनी मौलिक रचना, लेख, विज्ञप्ति अथवा विज्ञापन प्रकाशित करने के लिये हमें मेल करें – yakshprashn1@gmail.com