कविता – “ज्ञान के शिल्पकार-शिक्षक”
अबोध मन जड़ बुद्धि को, ज्ञान सींचकर बड़ा किया गीली मिट्टी थाप-थापकर, सुन्दर सुद्रण रूप दिया । था बिलकुल मैं कोरा कागज, सुन्दर लेख से पूर्ण किया ज्ञान विज्ञान संस्कार सिखाकर, सम्मान के योग्य किया । आज जो पहचान हमारी, सुन्दर सुखमय चमक है प्यारी सीख हमारी शिक्षक से है, हम फूल शिक्षक है…
